welcome tohealthybestrong,blog

you are welcome to healthybestrong,blog

please visit upto end of this blog.

adsense code

google blog Search

Tuesday, December 1, 2009

दोहे -१०


  • 87*काम करते चलो नाम जपते चलो !
    हर समय शिव का ध्यान धरते चलो !
    नाम धन का खज़ाना बढाते चलो !
    प्रेम से तुम प्रभू को रिझाते चलो !
    अपने मन को सुमार्ग पर चलाते चलो !

  • 88*किसी दिन देखना ,तुम्हें ऐसी नीद आएगी !
    तुम सोए जग नहीं पाओगे ,दुनिया तुम्हें जगाएगी!!

  • 89*सुमिरन सुरति लगाय के ,मुख से कुछ न बोल !

    बाहर के पट देय के , अन्दर के पट खोल !!

  • 90*सही रूप उभरेगा उस दिन मानव के उथान का !
    जिस दिन होगा मिलन विश्व में धर्म और विज्ञान का !
    स्वार्थ नहीं परमार्थ बनेगा ,चरम लक्ष्य जग में जन जन का !
    ईर्श्या-द्वेष कलह हिंसा से कलुषित क्षेत्र न होगा मन का !
    प्रिमार्जन पुरुषार्थ करेगा ,बिगडे भाग्य विधान का !
    जिस दिन होगा मिलन विश्व में धर्म और विज्ञान का !

  • 91*बदऊं गुरु पदुम परागा !
    सुरुचि सुबास सरस अनुरागा !
    अमिअ मूरिम चूरन चारू !
    समन सकल भव रुज प्रिवारू !

  • 92*भव्सागर सब सूख गयो हे !
    फिकर नहीं मोहे तरनन की!
    मोह्र लागी लगन गुरु चरनन की !

  • 93*गुरु शब्ध का अर्थ ,
    अति गुह्य बतलाते हें !
    गुरु की यदि कृपा हो तो ,
    अधम व्यक्ति तर जाते हें !!
    94*जीवन क्या हे ?निर्झर हे ,मस्ती ही उसका पानी हे !

    सुख दुख के दो किनारों से ,चल रहा मन मानी हे !

  • 95*साधु कुछ नहीं मांगते उदर समाता लेय !
    आगे पीछे राम हैं जब मांगे तब देय !!

  • 96*खुशी के गीत सदा गाओ ,
    सत्कर्म सुमन से धरती महकाओ !
    ईश्वर ने कितना कुछ तुम्हें बख्शा ,
    मानव ! तुम सन्तुष्ट होकर दिखलाओ !!

  • 97*बकरी जो में में करे ,
    गले छुरी चलवाए ,
    दे कर जो में न कहे ,
    सब के मन को भाए !

  • 98*एक भरोसा एक पक्ष ,
    एक आस एक विश्वास ,
    एक राम एक घन्श्याम हे ,
    चातक तुलसीदास !

  • 99*रहिमन धागा प्रेम का
    मत तोडो चटकाय!
    टूटे से फिर न जुडे ,
    जुडे गांठ पड जाए !

No comments:

Post a Comment