welcome tohealthybestrong,blog

you are welcome to healthybestrong,blog

please visit upto end of this blog.

adsense code

google blog Search

Saturday, July 13, 2013

Fwd: [Jai Mata Di] सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं ...........





C.p. Sharma Sharma
सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं ...........
वो कल तक हमारी ऊँगली पकड़ कर चलते थे
तुतलाती जुबान से हमें मम्मी पापा पुकारते थे
आज साफ़ जुबान से वो हमें धमका दिए करतें हैं
के सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं

कल तक हमसे अच्छे बुरे की पहचान सीखते थे
हर काम से पहले हमारी सलाह लिया करते थे
आज हमें वो चुप रहने की सलाह दिया करतें हैं
के सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं

कल तक जो हमें अपना खुदा समझा करते थे
हमसे जुदा होने की बात से डर जाया करते थे
आज हमें वो वृद्धाश्रम में छोड़ आने को कहतें हैं
के सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं

कल तक जिनकी परवरिश के लिए हम जीतें थे
उनकी ख्वाहिशों के लिए अपनी ख्वाहिशों का
गला हम हँसते हँसते घोंट दिया करते थे......
आज हमारी ख्वाहिशों का क़त्ल वो करतें हैं
के सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं

कल तक जिनका बोझ हम कंधों पे सहते थे
जिनकी मुस्कान को देख देख ham जीते थे
आज बच्चे वही हमें घर का बोझ समझतें हैं
के सचमुच बच्चे हमारे आज सयाने हो गयें हैं



No comments:

Post a Comment