welcome tohealthybestrong,blog

you are welcome to healthybestrong,blog

please visit upto end of this blog.

adsense code

google blog Search

Saturday, November 21, 2015

हींग शक्तिशाली घरेलू औषधि

91 94164 45000‬: हींग शक्तिशाली घरेलू औषधि

* दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दांत में हींग दबाकर सोएं। कीड़े खुद-ब-खुद निकल जाएंगे।

* यदि शरीर के किसी हिस्से में कांटा चुभ गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें। कुछ समय में कांटा स्वतः निकल आएगा।

* हींग में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है। दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होता है।

* हींग का लेप बवासीर, तिल्ली व उदरशोथ में लाभप्रद है।

* कब्जियत की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को फांक लें, सबेरे शौच साफ होगा।

* पेट के दर्द, अफारे, ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें तो लाभ होगा।

* पेट में कीड़े हो जाने पर हींग को पानी में घोलकर एनिमा लेने से पेट के कीड़े शीघ्र निकल आते हैं।

* जख्म यदि कुछ समय तक खुला रहे तो उसमें छोटे-छोटे रोगाणु पनप जाते हैं। जख्म पर हींग का चूर्ण डालने से रोगाणु नष्ट हो जाते हैं।

* प्रतिदिन के भोजन में दाल, कढ़ी व कुछ सब्जियों में हींग का उपयोग करने से भोजन को पचाने में सहायक होती है।। जडेजा स्वदेशी
[17/11 9:19 pm] ‪+91 94164 45000‬: समूह में उपस्थित सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम

करप्या इस पोस्ट को ध्यान से पढे और अमल करेंगे तो आप भविष्य में होने वाली भयानक बीमारीयों जैसे हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, कोलेस्टरॉल बढना,वात से संबंधित रोग,और पेरालाइसिस इत्यादि 
एेसे कई सौ रोगों से दूर रह सकते हैं 

1:- 
     सबसे पहले अपने घर का नमक बदले 
आयोडीन नमक तुरंत प्रभाव से बंद करे 
इसके स्थान पर सबसे अच्छा शैधा नमक इसके बाद काला नमक और इसके बाद िक्रसटल वाला नमक 
प्रयोग करें 
क्योंकि आयोडीन तो आपको दालों से हरे पत्तों की सब्जियों से मिल जाती है जितनी शरीर को आवश्यकता होती है

और यदि शरीर में आवश्यकता से ज्यादा आयोडीन चला गया तो आप नपुंसक हो जाते हैं

2:- 
      आप जो अपने घर में रिफाइंड तेल प्रयोग करते हैं तो इसे भी तुरंत प्रभाव से बंद कर दे 
क्योंकि इसमें खाने के नाम पर कुछ भी नहीं होता है 
जिसके कारण आज के परिवारो में हार्ट अटैक किडनी फेल होना 
जैसी बीमारी आना पक्का है 
और जो परिवार पिछले सालों से प्रयोग कर रहे हैं उनके घर में एक भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं है 
और ये सडंयन्त्र रचा जा रहा है यूरोप के देशों द्वारा भारत के युवाओं को अधिक से अंदर से खोखला हो जाता है बीमार हो जाता है

और इसमें एलोपेथी की दवाई भी यूरोप के देशों की कम्पनी की बिक रही है 
अर्थात दोनों हाथों में लड्डू है इनके 

इन तेलों के स्थान पर घाणी का निकला हुआ तेल 
जैसे तिल का तेल ,सरसों का तेल, नारियल का तेल,मूंगफली का तेल प्रयोग करें तथा शुद्ध देशी गाय का घी प्रयोग करिये भविष्य में आपको ये बीमारी तो कभी नहीं आयेगी

केवल दो तेलों को छोड़कर कोई भी तेल प्रयोग करें
सोयाबीन और रिफाइंड, डबल रिफाइंड 
चाहे वह किसी भी कंपनी का हो

और

3:-   आप जब आटा पिसवाते है तो उसमें १ किलोग्राम जौ और 1 किलोग्राम काले चने 
को मिलाकर पिसवाये 
50 किलोग्राम गेहूं (कनक)
ये डाले

और बिना छलनी से छाने प्रयोग करें

इन नियमों को अपनायेंगे तो कइ सौ बीमारियों से बचे रहेगे 
जय हिंद

जडेजा स्वदेशी
[17/11 9:20 pm] ‪+91 94164 45000‬: कब्ज 

आजकल लगभग 90 % लोगों को कब्ज की समस्या होती है 
इन सभी लोगों का पेट पूर्ण रूप से साफ नहीं होता है

और लगभग 90% रोग पेट से शुरू होते  हैं

इसके आप अपने घर में दवा बना सकते हैं और उसे लगातार 3महिने ले सकते हैं उसके बाद 15-20 दिन बंद करके दुबारा शुरू कर सकते हैं 
और सबसे बड़ी बात कि 
अपने खानपान सही रखें 
जैसे राजीव भाई जी के नियमों का पालन करे

उपचार

1:2:3 के अनुपात में 
हरडे, बहेडा और आँवला तीनो को सुखाकर 
पिस ले 
पत्थर पर पिसेगे तो उत्तम रहेगा नहीं तो मिक्सी में पीस लें 
जैसे १०० ग्राम हरडे 
200 ग्राम बहेडा 
और 
300 ग्राम आँवला 
बाद में 
१०० ग्राम काला नमक मिलाएँ 
इसकी 5 ग्राम मात्रा रात में सोने से पहले गर्म पानी से

ये आपकी कब्ज समस्या दूर कर देगी

🙏🙏🙏🙏 जडेजा ...9416445000
[17/11 9:21 pm] ‪+91 94164 45000‬: मोटापा, उच्च रक्तचाप निम्न रक्तचाप, कोलेस्ट्रोल बढना, डायबिटीज और तमाम वो बीमारीया जो आजकल हो रही है 
तथा आप हमेशा स्वस्थ रहें

उसके लिए इन नियमों का पालन करे और अपने बच्चों को भी इस की आदत डालें

मित्रों यदि हम अपने जीवन में थोड़ा-सा  परिवर्तन आर्युवेद के हिसाब से कर ले 
तो  हमारे जीवन में बीमारीया कभी नजदीक भी नहीं आयेगी 
जो बीमार है वे भी ठीक हो जायेगें 
और जो स्वास्थ है वे हमेशा स्वस्थ रहेगे 

1:- सुबह उठते ही एक से सवा लिटर गुनगुना पानी पीये(यदि घडे का हो या ताबे के बर्तन का हो तो गर्म करने की आवश्यकता नहीं है) 

इससेे आपका मोटापा कम होगा और आपका आसानी से पेट साफ हो जायेगा

1:- सुबह का नाश्ता हमेशा पेट भर कर करे (7:30 से 9:00 बजे का उपयुक्त समय) 
नाश्ते के बाद किसी भी फल का जूस पीये या फल ही खा ले जिनके पास फल नहीं है वे पानी में गुड व नीबू मिलाकर पी ले और 
सुबह नाश्ते के बाद तेज कदमों से न चले

2:- दोपहर का भोजन 12:00 से 1 बजे तक कर लें और भोजन सुबह के नाश्ते से कम करें और इसके बाद दही या छाछ पी ले 
और ३० मिनट के लिए बाई करवट लेटकर शो जाये 
इससे आपकी काम करन कीे क्षमता बढ़ जायेगी

3:- रात का खाना सूर्यास्त होने से एक घंटे पहले ही कर लेना चाहिए और रात्रि का भोजन सबसे कम करना चाहिए 
और रात्रि में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध (देशी गाय का दूध इसमें एक चम्मच देशी गाय का घी)
मिलाकर पिएं

तीनों समय के भोजन से 45 मिनट पहले या 1.5 घंटे बाद ही पानी पिये 
तथा रात्रि के भोजन के बाद कम से कम 1000 कदम तो अवश्य चले

ओर तीनो समय के भोजन के बाद १० मिनट वज्रासन जरूर करें

पानी को हमेशा बैठकर और धीरे-धीरे घूटं-घूटं करके पिये 
और दूध हमेशा खडे होकर और बिना मूह में घुमाएं सीधे पियें 
और पानी कभी भी फ्रिज का या बर्फ डाला नहीं पीना चाहिए

चीनी बिल्कुल बंद कर दें इसके स्थान पर गुड या मिश्री का खाये 
और फ्रिज का सभी सामान तत्काल प्रभाव से बंद कर दें 
ये चीनी छोडने के कारण ही आपका वजन 4-5 किलो कम हो जायेगा बाकी इन नियमों का पालन करने से होगा 
मात्र तीन महीने सतत करने से

अमर बलिदानी श्री राजीव दीक्षित जी के व्याख्यानों से 
जडेजा स्वदेशी रक्षक ...9416445000

No comments:

Post a Comment