१० *तुलसी कभी न छोडिये ,छमा सील संतोश !
११ *दया धर्म का मूल हे ,पाप मूल अभिमान
तुलसी दया न छोडिए , जब तक घट में प्राण!
१२ *गम सहकर भी मुस्कराओ दुनिया में,
होती यहां बुजदिलों की गुजर नहीं !
१३ जीने के लिए हसना भी जरूरी हे ,
रोअकर जिंदगी बसर नहीं होती !!
१४ वह चमन खाक में मिल जाया करते हें ,
जहां बागबां की पाक नजर नही होती!
अब भी वक्त हे सँभल ऐ नौजवान ,
जवानी उम्रभर साथ नहीं होती !!
१५ * हरि को तजूं में गुरु न बिसारूँ!
गुरु के सम हरि को न निहारूँ !!
१६ * जिस म्रने से जग डरे ,मेरे मन आनन्द,
और मर कर ही पाइये पूर्ण परमानन्द !
१७ *जय कल्याणी जय सुखदानी,
जय संतों की निर्मल वाणी !
क्रोध,लोभ,छल मान म्रर्दिनि,
शाशवत सुखदायनी निर्वाणी !!
१८ *सोभाग्य से घमंडी न बन ,
दुर्भाग्य से निराश न हो ,
जान बूझ कर खतरे में मत पड ,
यदि खतरा सामने आ जाये,
तो कायर बन कर उससे भाग न जा
welcome tohealthybestrong,blog
you are welcome to healthybestrong,blog
please visit upto end of this blog.
please visit upto end of this blog.
adsense code
google blog Search
Saturday, November 14, 2009
दोहे-2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment