74*न खुदा ही मिला , न विसाले सनम !
न इधर के रहे , न उधर के रहे !!
75*पास रहता हूँ तेरे सदा !
तू नहीं देख पाए तो में क्या करूँ !!
76*भरोसा कर तू ईश्वर पर , तुझे धोका नहीं होगा !
यह जीवन बीत जाएगा , तुझे रोना नहीं होगा !!
77*जिन्दगी का सफर करने वाले ,
अपने मन का दिया तो जला !
78*प्रेम बिना जो भक्ति हे , सो नित दम्भ विचार !
उदर भरत् के कारन , जन्म गंवाए सार !!
79*हे -री मैने लिया गोविंन्द मोल ,
कोई कहे महगा, कोई कहे सस्ता ,
में ने लिया तराजू तोल !!
80*मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई !!- 81*ऐसी लागी लगन ,मीरा हो गई मगन ,
वह तो गली गली हरि गुण गाने लगी !!
No comments:
Post a Comment