48 *मेघा बरस बरस रसवारि !
नदी सरोवर सागर बरसे लागे झरिया भारी !
मेरे आंगन क्यों न बरसे में क्या बात बिगारी !!
मेघा बरस बरस रसवारि
तुम बरसो में जी भर नहाऊँ दोनो हाथ पसारी !!
49*एक हूक सी दिल में उठती हे ,एक दर्द सा दिल में उठता हे !
हम रात में उठ कर रोते हें , जब सारा आलम सोता हे !
50*सांई इतना दीजिए जामें कुटुम्ब समाय !
में भी भूखा न रहूं साधू न भूखा जाय !!
51*झुके तेरे आगे वह सर माँगता हूं ,
तुझे देखने की नज़र माँगता हूं !
न घर मांगता हूं न ज़र माँगता हूं ,
न हो जाऊँ बेसुध जलवे से तेरे ,
इलाही मैं ऐसी नज़र माँगता हूं !
52* ओरों का पिया परदेस बसत हे लिख लिख भेजें पात्ती!
मेरे पिय हृदय मे बसत हें गूँज करे दिन राती !
53*कबीरा हँसना बंद कर ,रोने से कर प्रीत !
रोकर ही पाइये प्रेम पियारा मीत !!
54*तुझ संग अरदास हमारी जिओ पिन्ड सब तेरा ,
कहा नानक सब तेरी बडिया कोई नाम न जाने मेरा !!
No comments:
Post a Comment